हिन्दी ग़ज़ल के दिग्गज हैं दुष्यंत कुमार
अपनी हिन्दी ग़ज़लों के लिए प्रसिद्ध दुष्यंत कुमार को 20वीं सदी के सबसे दिग्गज कवियों में से एक माना जाता है। दुष्यंत ऐसे कवि हैं जिनकी ग़ज़लें राजनीतिक गलियारों में भी गूंजते हैं। दुष्यंत की ग़ज़लों में उनके समय की परिस्थितियों का ज़िक्र मिलता है, वो सिर्फ प्रेम की बात नहीं करते, उनकी ग़ज़लें आसपास के घटनाक्रम पर आधारित होती है।
दुष्यंत ने अपने लेखन के माध्यम से भ्रष्टाचार, शासन-प्रशासन और सामाजिक परिस्थितियों को भी कटघरे में खड़ा किया है। अगर सच कहा जाए तो वो आम आदमियों के कवि हैं। उन्होंने आम लोगों की पीड़ा को अपनी ग़ज़लों में स्थान दिया। देखिए दुष्यंत कुमार के जन्म दिवस पर गोन्यूज़ की ये खास पेशकश।