मॉब लींचिंग का शिकार हरीश जाटव के पिता ने की आत्महत्या

by Ritu Versha Aug 30, 2019 • 06:31 PM Views 831

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरीश जाटव के अंधे पिता नेे आत्महत्या कर ली है। रतीराम जाटव अपने बेटे के न्याय का गुहार लगाते रहे लेकिन न्याय नहीं मिलने और केस वापस लेने की धमकियों से तंग आ कर अपनी जान दे दी।