बिहार उपचुनाव: 2500 लीटर शराब ज़ब्त; नहीं रुक रही घर-घर शराब की बिक्री !

by GoNews Desk Oct 29, 2021 • 09:12 AM Views 680

बिहार के कुशेश्वरस्थान विधानसभा में उपचुनाव से पहले राज्य में "पूर्ण शराबबंदी" के बावजूद भारी मात्रा में शराब की ज़ब्ती हुई है। दरभंगा के ज़िला अधिकारी त्थ्यागराजन एसएम ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि क्षेत्रभर में अलग-अलग छापेमारी में करीब 2450 लीटर शराब ज़ब्त की गई है। 

दरभंगा के ज़िला अधिकारी के प्रेस रिलीज के मुताबिक़ अधिकारियों की एक टीम ने 177.84 लीटर शराब ज़ब्त किया, अधिकारियों की एक दूसरी टीम ने 1346.14 लीटर और एक अन्य टीम ने 919.35 लीटर शराब ज़ब्त किए।

राज्य में शराब बंदी के बावजूद कुल 2443 लीटर शराब का मिलना नीतीश सरकार के कथित सुशासन के दावों पर सवालिया निशान लगाता है। पिछले महीने ही बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शराब बंदी के नियमों में बदलाव किए थे। इसके साथ नियमों को और भी कठोर किया गया था।