2019 में हुई 1339 हत्याओं का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं- NCRB

by GoNews Desk Oct 15, 2020 • 06:56 PM Views 461

नेशनल क्राइम रेकर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक साल 2019 में 1,339 ऐसे खून हुए जिनको पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की श्रेणी में डाल दिया। ब्लाइंड मर्डर वो हत्याएँ होती है जिसमे हत्यारे का पुलिस के पास कोई सबूत नहीं मिलता और वो कानून की गिरफ़्त के बाहर ही रहता है।

देश में बीते वर्ष 29 हज़ार 928 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। ज्यादातर मामलों में वजह थे प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू झगड़े और पुरानी रंजिश। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल हज़ारों हत्यारे पकड़े ही नहीं जाते क्योंकि उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगता। ऐसे बिना सुराग वाली हत्याएँ राज्य की जांच एजेंसियों की काबलियत पर भी सवाल उठाती है।