कोरोनावायरस: PoK एक्टिविस्ट ने की इमरान सरकार की आलोचना

by GoNews Desk Apr 27, 2020 • 09:32 AM Views 1239

डॉ अमजद अयूब मिर्जा जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक एक्टिविस्ट है, उन्होंने गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर भाषा बांध में COVID-19 का लाभ उठाते हुए निर्माण कार्य फिर से शुरू करने के लिए इमरान खान सरकार को लताड़ लगाई है। “इमरान खान सरकार 'भाषा बांध’ पर तुरंत काम शुरू करने की योजना बना रही है, जो अंततः पूरे चिलास शहर को जलमग्न कर देगा। लाखों लोग बेघर हो जाएंगे। ”