पीएम मोदी बोले- नए कृषि कानूनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मज़बूती, छोटे किसानों का होगा फ़ायदा
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम करना जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक वेबिनार को संबोधित किया, जिसमें बजट में कृषि क्षेत्र पर किस तरह फोकस रखा गया और उस बारे में चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि कृषि क्षेत्र में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर को एक साथ आना होगा, देश के छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने काफ़ी फैसले लिए हैं।पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को ताकत देने से ही कृषि क्षेत्र का भला होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में किसानी में अब निजी क्षेत्र की भागीदारी की ज़रूरत है।
बाजरा के उत्पादन का भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि किसान अब बाजरा का उत्पादन बढ़ाऐं।
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्टार्टअप का भी ज़िक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के जरिए किसानों के साथ-साथ प्राइवेट-पब्लिक सेक्टर को बल मिलेगा. किसानों की उपज को अधिक विकल्प मिलना, समय की मांग है। अब गांवों के पास ही एग्रो इंडस्ट्री की संख्या बढ़ानी होगी, ताकि रोजगार यहां ही मिल जाए।