‘बिहार की जनता को चाहिए विकास और रोजगार’

by Anjali Ojha Oct 27, 2020 • 02:48 PM Views 1171

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरु हो रही है। पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होंगे। इस बीच बिहार के वैशाली का मेहनार सीट चर्चा में बना हुआ है। दरअसल यहां से राजद की टिकट रघुवंश प्रसाद विधायक थे लेकिन मतभेदों की वजह से उन्होंने राजद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच उनका निधन भी हो गया।

अब यहां से राजद ने रामा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका पूरा समर्थन रामा सिंह के साथ है। हालांकि राजद उम्मीदवार रामा सिंह पर कई आपराधिक मुक़दमें दर्ज हैं। इसके बावजूद स्थानीय मतदाताओं का कहना है मेहनार सीट से उनकी ही जीत होगी। इनके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहार में विकास की ज़रूरत है और तेजस्वी यादव राज्य का विकास करेंगे।