GoNews Special: Paytm चला बाज़ार, लिस्टिंग की क्या वजह है ?

by GoNews Desk Jun 07, 2021 • 01:03 PM Views 1122

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम अब आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। पेटीएम का आईपीओ 300 करोड़ डॉलर यानी करीब 22,500 करोड़ रुपये का हो सकता है।

यानी कंपनी आईपीओ के जएि बाजार से 22,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके बाद इसकी वैल्यूएशन बढ़कर 25-30 करोड़ डॉलर यानी 2.25 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। पेटीएम की स्थापना साल 2010 में की गई थी।

इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। पेटीएम का आईपीओ इस साल दिवाली तक आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए यह दिवाली धमाकेदार हो सकती है।

TAGS Paytm IPO