'मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान, भारत के साथ' ट्विटर ट्रेंडिंग- '#PakistanStandsWithIndia'

by GoNews Desk Apr 25, 2021 • 04:40 PM Views 856

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार मची है। इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारत के साथ खड़ा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वे महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहे भारत के साथ खड़े हैं।

इतना ही नहीं पाकिस्तान में ट्विटर पर #PakistanStandsWithIndia नंबर एक पर ट्रेंडिंग पर रहा। दोनों देशों में राजनीतिक तनाव के बीच इस हैशटैग के साथ पाकिस्तान की बड़ी हस्तियों समेत आम जनता ने भी भारत के समर्थन में ट्वीट किए।