संसद के सामने विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन, कहा- किसानों के लिए लड़ेंगे
विवादित कृषि बिल को लेकर विपक्षी दल संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो महीने से जारी किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बावजूद रविवार को कृषि बिल राज्यसभा से भी पारित हो गया। विपक्ष का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने संसद के सभी नियमों को ताक पर रख दिया है, लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की गई। राज्यसभा में बिल का विरोध करने वाले आठ सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित भी कर दिया है।
देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने डीएमके सांसद तिरुची शिवा से बात की।