भारत में Omicron की एंट्री, कर्नाटक में दो मामलों की हुई पुष्टि; केंद्र ने कहा- ‘घबराने की ज़रूरत नहीं’
अमेरिका के बाद अब भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। वीरवार को केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर कर्नाटक में 2 मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइन सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 46 साल और 66 साल के दो पुरूषों में नया वेरिएंट पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही संक्रमित मरीज विदेशी नागरिक हैं।
इस खबर के सामने आते ही भारत में संक्रमण के हालातों को लेकर चिंता जताई जा रही है हालांकि संयुक्त सचिव ने कहा है कि ‘घबराने की ज़रूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, “ऑमिक्रॉन का पता लगाने से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरूकता आवश्यक है। Coivd-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और भीड़ से बचें।” उन्होंने यह भी कहा कि इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरी टीकाकरण हैं और लोगों को बिना वक्त गंवाए पूर्ण टीकाकृत होना चाहिए।