Omicron Update: मालदीव में मिला नए वेरिएंट का पहला मामला; महाराष्ट्र में 100 अंतराष्ट्रीय यात्री लापता

by GoNews Desk Dec 07, 2021 • 06:21 PM Views 745

लक्षद्वीप में स्थित मालदीव्स में भी कोरोना का नया वेरिएंट ऑमिक्रॉन पाया गया है। मालदीव की हेल्थ प्रोटेक्शन इमरजेंसी ने मंगलवार को पहले ऑमिक्रॉन के पहले संक्रमित मरीज की पुष्टि की है। वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका से आए एक टूरिस्ट में पाया गया है। ऑमिक्रॉन का पहला मामले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था। जहां बीते एक हफ़्ते में संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। देश के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ऑमिक्रॉन को अटल बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर अपेक्षित थी और ऑमिक्रॉन को रोका नहीं जा सकता था।

भारत में भी कर्नाटक में ऑमिक्रॉन संक्रमित पाए गए पहले दो लोग भी दक्षिण अफ्रीका से आए थे। इनमें से एक बेंगलुरू का स्थानीय डॉक्टर है। इस डॉक्टर को फिर से कोविड संक्रमित पाया गया है।BBMP अधिकारी  ने बताया कि मरीज़ फिल्हाल आइसोलेशन में है और उसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। हालांकि वेरिएंट के बारे में अभी भी बहुत विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई देशों के विशेषज्ञों का कहना है कि नए वेरिएंट के लक्षण कोरोना के लक्षण जैसे सांस लेने में परेशानी और बुखार से इतर सिर्फ़ ज़ुखाम हो सकता है।