Omicron: कमर्शियल अंतराष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने का फैसला टला
कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन ने दुनिया को दहशत में डाल दिया है। इससे पहले कोरोना के म्यूट होने से पनपा डेल्टा वेरिएंट भारत समेत कई देशों के लिए विनाशकारी साबित हुआ था। अब कोविड का नया वेरिएंट आया है जिसके बारे में अभी बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। कोविड वेरिएंट से बचने के लिए भारत सरकार ने रेगुलर अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने के अपने फैसले को अभी टाल दिया है। अब सरकार इस फैसले की समीक्षा कर रही है।