Omicron: देश में वेरिएंट के 8 नए मरीज़; 3 साल की बच्ची भी संक्रमित
भारत में शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट के 8 और मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में 1 और महाराष्ट्र में 7 लोगों का सैंपल ऑमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। महाराष्ट्र के मुंबई में ही तीन लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
संक्रमित मरीज़ों में एक तीन साल की बच्ची भी है। यह बच्चों में नए वेरिएंट का भारत में पहला मामला है। ऑमिक्रॉन के नए मामलों की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है।
24 नवंबर तक सिर्फ़ दो देशों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई थी लेकिन अब तक 59 देशों में ऑमिक्रॉन के करीब 3000 मरीज़ पाए गए हैं जबकि 78,054 सैंपल संभवत ऑमिक्रॉन से संक्रमित हो सकते हैं।