महिला पुलिसकर्मी की तादाद बेहद कम, कुल पुलिस बल में महिलाओं की हिस्सेदारी 9 फीसदी
कोविड महामारी के बीच इस साल महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा ख़त्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस बहुत मायने रखता है। बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर में महिलाओं के ख़िलाफ घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं।
ऐसे में ज़रूरी है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस क़दम उठाने की ज़रूरत है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सख्त ज़रूरी है।
एनसीआरबी के एक आंकड़े बताते हैं कि हर दस पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी हैं। यानि देश में महिला पुलिस की तादाद महज़ 9 फीसदी है।