सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़ में खाली पड़े पदों की संख्या एक लाख के पार पहुंची
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबल में खाली पड़े पदों की संख्या एक लाख से ज़्यादा हो गई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी राज्यसभा में सवाल पूछे जाने पर दी है. उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा 28,926 पद सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ़ में ख़ाली पड़े हैं. इसके बाद सीआरपीएफ में 26,506, सीआईएसएफ़ में 23906, एसएसबी में 18,643 और आईटीबीपी में 5,784 पद ख़ाली पड़े हैं. इनके अलावा असम राइफल्स में भी 7,328 पद भी जवानों से भरे जाने हैं.