कोवैक्सीन को लेकर नया विवाद, वैक्सीन की प्रमाणिकता पर उठे सवाल
देश में पहले से ही भारत बायोटेक की बनाई कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन की प्रमाणिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब इससे एक और विवाद जुड़ गया है.
क्या है विवाद
दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने अपने ट्विटर पर एक RTI दस्तावेज साझा किया था. ये दस्तावेज़ कोवैक्सीन में नवजात गाय के बछड़े का सीरम या फिर काल्फ सीरम का इस्तेमाल होने से जुड़ा था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भारत बायोटेक की वैक्सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया.