एनसीआरबी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, 2019 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 36 जवानों ने की ख़ुदकुशी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 36 जवानों ने अलग-अलग वजहों के चलते ख़ुदकुशी कर ली. नए आंकड़ों के बीते छह साल में जवानों की ख़ुदकुशी की संख्या बढ़कर 433 हो गई है.
एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि साल 2014 में देशभर में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की ख़ुदकुशी के रिकॉर्ड 175 मामले दर्ज हुए थे. वहीं 2015 में 60, 2016 में 74, 2017 में 60 ख़ुदकुशी के मामले आए थे. साल 2018 में यह संख्या घटकर 28 पर पहुंच गई थी लेकिन 2019 में फिर बढ़ोतरी दर्ज हुई है और कुल 36 ख़ुदकुशी के मामले सामने आए हैं.