कृषि क़ानून विवाद पर बोले सिद्धू, पूंजीपतियों के हक़ में है मोदी सरकार

by Ajay Jha Nov 04, 2020 • 04:19 PM Views 454

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

उन्होंने अपनी कई मांगों को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पहुंचे। अमरिंदर सिंह ने जीएसटी बकाया को लेकर केन्द्र को घेरा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र संवैधानिक गारंटी के बावजूद तिमाही जीएसटी बकाया नहीं दे रही है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब का दस हज़ार करोड़ रूपये पेंडिंग है जिसके भुगतान पर केन्द्र चुप है।

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केंद्र हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हक़ में काम कर रही है। देखिए हमारे सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट।