अमेरिकी सेना के मददगारों की तालिबान को तलाश, नाटो अफ़गानिस्तान पर करेगा आपातकालीन बैठक
तालिबान के 15 अगस्त के दिन अफ़गानिस्तान पर कब्जा करने के बाद वहां के नागिरकों और अंतराष्ट्रीय समूहों के मन में लोगों के अधिकारों का दमन होने का डर है। इस डर को संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सच करता दिखा रही है।