कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों का 3 नवंबर को देशव्यापी 'चक्का जाम' का ऐलान
विवादित कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। अब अलग-अलग राज्यों के किसानों ने क़ानून के ख़िलाफ अगले महीने 3 नवंबर को देशव्यापी ‘चक्का जाम’ का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को हरियाणा भारतीय किसान यूनियन की तरफ से बुलाई गई बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बैठक में पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और खुद हरियाणा के किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। हरियाणा बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर क़ानून के विरोध के लिए भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन चल रहा है। इसे अन्य राज्यों में भी शुरु करने की ज़रूरत है और केन्द्र को ‘काले क़ानून’ वापिस लेने पर मज़बूर करने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि 30 किसान संगठनों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था।