Madhya Pradesh: मंदसौर में वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों को मिलेगा शराब पर 10 फीसदी का डिस्काउंट
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों के लिए शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने का फैसला किया है। हैरत की बात है कि इसे एक प्रयोग के तौर पर शुरु किया गया है।
अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे राज्य के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। शराब पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर मंदसौर के डिस्ट्रिक्ट एक्साइज़ डिपार्टमेंट द्वारा दिया गया है।
एक्साइज़ डिपार्टमेंट का मानना है कि इससे वैक्सीनेशन अभियान में मदद मिलेगी। हालांकि एक्साइज़ डिपार्टमेंट के इस फैसले की मंदसौर से ही बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने आलोचना की।