Madhya Pradesh: मंदसौर में वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों को मिलेगा शराब पर 10 फीसदी का डिस्काउंट

by GoNews Desk Nov 24, 2021 • 04:47 PM Views 707

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों के लिए शराब पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने का फैसला किया है। हैरत की बात है कि इसे एक प्रयोग के तौर पर शुरु किया गया है।

अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे राज्य के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। शराब पर 10 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर मंदसौर के डिस्ट्रिक्ट एक्साइज़ डिपार्टमेंट द्वारा दिया गया है। 

एक्साइज़ डिपार्टमेंट का मानना है कि इससे वैक्सीनेशन अभियान में मदद मिलेगी। हालांकि एक्साइज़ डिपार्टमेंट के इस फैसले की मंदसौर से ही बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने आलोचना की।