दिल्ली नहीं पहुंचा मानसून, करना होगा और इंतज़ार

by GoNews Desk Jun 16, 2021 • 01:51 PM Views 648

भारत के अंडमान सागर जैसे इलाकों में मानसून इस साल ठीक समय पर पहुंच गया है, दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस साल तय समय से दो दिन पहले ही केरल पहुंचा और फ़िर तेज़ी से भारत के दो-तिहाई हिस्से तक पहुँचा। मौसम विभाग की दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मानसून की उत्तरी सीमा दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नगांव, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर से गुजरती रही।