कोरोना के ख़िलाफ़ बच्चों की सुरक्षा के लिए कारगर है खसरे का टीका: स्टडी

by GoNews Desk Jun 23, 2021 • 04:17 PM Views 883

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका के बीच अब एक राहत की खबर सामने आ रही है।

पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज के रिसर्च के अनुसार बच्चों को दी जाने वाली मीजल्स वैक्सीन कोरोना के ख़िलाफ़ उनकी सुरक्षा में कारगर साबित हो रही है। स्टडी में यह बात सामने आई है कि मीजल्स वैक्सीन बच्चों में कोरोना संक्रमण के ख़िलाफ़ शुरुआती सुरक्षा देती है। इस स्टडी में 1 साल से लेकर 17 साल तक के 548 बच्चों को शामिल किया गया था।

स्टडी में बच्चों को दो भागों में बांटा गया। इसमें एक ग्रुप कोरोना संक्रमित बच्चों और दूसरा सामान्य बच्चों का था। रिसर्च में सामने आया कि मीजल्स वाली वैक्सीन SARS-Co-V-2 के ख़िलाफ़ 87 परसेंट तक कारगर रही। साथ ही जिन बच्चों को मीजल्स वैक्सीन लगी थी उनमें कोरोना संक्रमण की आशंका वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में कम रही।