मुज़फ्फ़रपुर बालिका गृह कांड में नाम आने से गया था मंजू वर्मा का मंत्री पद, JDU ने दोबारा चुनाव मैदान में उतारा

by GoNews Desk Oct 08, 2020 • 05:46 PM Views 864

बिहार चुनाव के लिए सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को अपने 115 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी हुई लिस्ट में एक नाम मंजू वर्मा का भी है जिन्हें मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के उजागर होने के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था। इस कांड में उनके पति चंद्रशेखर का नाम भी सामने आया था जिनके मुख्य अभियुक्त बृजेश ठाकुर के साथ नज़दीकी संबंध थे। इस खुलासे के बाद उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था। लेकिन इस एक बार फिर जेडीयू ने मंजू वर्मा को बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के समय मंजू वर्मा बिहार सरकार में मंत्री थीं। उनके हाथों में बिहार का समाज कल्याण मंत्रालय सौंपा गया था लेकिन उनके पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम इस कांड में सामने आने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। दरअसल, मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह में 34 नाबालिक लड़कियों के साथ यौन और शारीरिक शोषण की बात सामने आयी थी। इस घटना के सामने आने के बाद नीतीश सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी।