महराष्ट्र में महा जंग: अनिल देशमुख ED की हिरासत में; डिप्टी CM अजीत पवार पर गिरी आयकर विभाग की गाज
महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र सरकार के बीच मानो सीधी लड़ाई शुरु हो गई है। केन्द्रीय एजेंसियों का महाराष्ट्र के नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग के मंत्री रहे अनिल देशमुख की गिरफ़्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की एक हज़ार करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है।
उधर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं। इससे पहले उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए थे और आए दिन वो ट्विटर पर नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे भी खबरों में आ गए हैं। केन्द्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक से लोन के एक मामले में उनकी बेटी को अगले हफ्ते समन भेज सकती है। माना जा रहा है कि यह केन्द्रीय एजेंसियों की यह कार्रवाई महाराष्ट्र और केन्द्र के बीच एक सियासी संग्राम की शुरुआत है।