LIVE: तीसरी लहर की दस्तक; पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान

by GoNews Desk Jan 09, 2022 • 09:53 AM Views 1055

चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है। इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।

हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार ने भी तेज़ी पकड़ ली है। पिछले दो दिनों से संक्रमण के मामले एक लाख से ज़्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच ओमिक्रॉन का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

पिछले साल कई राज्यों में हुए चुनावों में बड़ी संख्या में अधिकारियों के मारे जाने की ख़बर आई थी। चुनाव की निगरानी में लगे सैकड़ों शिक्षकों की उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दौरान मौत भी हो गई थी।