LIVE: बिहार चुनाव के नतीजे कल, किसका अंत और किसकी शुरुआत ?

by GoNews Desk Nov 09, 2020 • 05:12 PM Views 873

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानि 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से नतीजे आएंगे। इससे पहले तमाम एग़्ज़िट पोल में महागठबंधन के जीत के दावे किए जा रहे हैं। इंडिया टुडे एक्सिस पोल ने महागठबंधन को 160 से भी ज़्यादा सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। जबकि एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका दिया है।

इंडिया टुडे एक्सिस की एग़्ज़िट पोल में एनडीए को 91 सीटों का अनुमान लगाया है। बताया जा रहा है कि इसबार के चुनाव में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर मतदाताओं ने अपना मतदान किया है।

हालांकि सीएम नीतीश ने अपने आपको मुख्यमंत्री की रेस से पहले ही बाहर कर लिया था। उन्होंने पूर्णिया की एक रैली में यह तक कह दिया था कि ये उनका ‘आख़िरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला।’

देखिए आख़िर किसका अंत और किसकी होगी शुरुआत। पंकज पचौरी और दारेन शाहिदी के साथ BPL- बिहार पॉलिटिकल लीग।