हाथरस मामले के ख़िलाफ़ जंतर मंतर पर वामपंथी दलों का विरोध प्रदर्शन, कहा- जाँच कोर्ट की निगरानी में हो

by Anjali Ojha Oct 13, 2020 • 07:05 PM Views 1494

हाथरस की घटना की जाँच आज CBI ने शुरू कर दी है, वहीं देशभर में इस घटना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी है।

जंतर मंतर पर भी अलग अलग वामपंथी दलों ने प्रदर्शन शुरू किया है और उनकी माँग है कि हाथरस मामले की जाँच कोर्ट की निगरानी में हो।

देखें हमारी सहयोगी अंजली ओझा की रिपोर्ट।