केसीआर का पीएम पर हमला- 'आप राजा नहीं हैं'
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है। सीएम केसीआर ने राहुल गांधी की मांगों का समर्थन किया है और कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना ग़लत नहीं है। केसीआर ने कहा है कि “राहुल गांधी की मांगों में क्या ग़लत था। मैं भी मांग करता हूं।”
उन्होंने कहा कि “मैं भी जानना चाहता हूं। बीजेपी झूठा प्रोपेगेंडा फैलाती है। इसलिए लोग सबूत के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी की भाषा में ही कहा कि “आप राजा नहीं है।”
केसीआर की यह टिप्पणी राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक पर लगातार सवाल पूछे जाने को लेकर बीजेपी के हमले के बाद आई है। असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और कहा था कि “हमने कभी आपसे पूछा कि आप राजीव जी के बेटे हैं।”