क्या भारतीय मीडिया 'टीआरपी' के नशे में धुत है?

by Darain Shahidi Sep 12, 2020 • 04:17 PM Views 2049

यह केस एक ऐसी जांच से शुरू हुआ जब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया जा रहा था।

लेकिन टीआरपी के लिए उसे दोषी ठहराने वाला भारतीय मीडिया कब आत्महत्या के मामले से निकलकर नशे में उलझ गया पता ही नहीं चला।

 डारेन शाहिदी बता रहे हैं कि देश में नशीले पदार्थ की खपत को दर्शाने वाले सरकारी आंकड़ों क्या दर्शाते हैं।