क्या भारतीय मीडिया 'टीआरपी' के नशे में धुत है?
यह केस एक ऐसी जांच से शुरू हुआ जब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया जा रहा था।
लेकिन टीआरपी के लिए उसे दोषी ठहराने वाला भारतीय मीडिया कब आत्महत्या के मामले से निकलकर नशे में उलझ गया पता ही नहीं चला।
डारेन शाहिदी बता रहे हैं कि देश में नशीले पदार्थ की खपत को दर्शाने वाले सरकारी आंकड़ों क्या दर्शाते हैं।