IPL 2021: RCB को हरा कर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर चेन्नई
आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हरा कर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।
इस जीत के साथ चेन्नई ने 9 मुकाबलों में से 7 पर जीत हासिल कर ली है जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।
आज दो मुकाबले खेले जाएंगे- पहला मैच दूसरे नंबर पर काबिज़ दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पांचवे नंबर की राजस्थान रॉयल्स के साथ है और दूसरा मुकाबला सातवें नंबर की पंजाब किंग्स का आठवें नंबर की सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है।