इमरान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का किया गलत इस्तेमाल, भाषण नफरतों से भरा था: विदिशा मैत्रा
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण पर करारा जवाब दिया। सुयंक्त राष्ट्र में भारत की First Secretary विदिशा मैत्रा ने राइट टू रिप्लाई के अधिकार का उपयोग कर इमरान खान के भाषण पर जवाब दिया।
विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा था और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया। साथ ही पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कई सवाल किए।
इससे पहले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से करीब 50 मिनट तक दिए अपने भाषण में इमरान खान परमाणु युद्ध का राग अलापते हुए आधा समय कश्मीर और भारत पर ही बोलें।