कितना ख़तरनाक हो सकता है ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’, ‘Mu’?

by GoNews Desk Sep 02, 2021 • 05:20 PM Views 659

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना संक्रमण के लिए ज़िम्मेदार सभी वायरस की निगरानी कर रहा है। इन वायरस के भी म्यूटेट हो कर नए रूप सामने आ रहे हैं। हाल ही में WHO ने महामारी बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट म्यू को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया है। कोरोना का यह नया स्ट्रेन जनवरी में पहली बार कोलंबिया में पाया गया था।