'यहां सरकार विरोधी को देश विरोधी मान लिया जाता है': योगेन्द्र यादव
राजधानी दिल्ली में युनाइटेड अगैंस्ट हेट के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने बैठक की है। बैठक में शामिल स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने गोन्यूज़ से बातचीत में बताया कि देश में जिस तरह से नफरत की भावना में छात्रों और कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है। इसको लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि जेलों में बंद नेता और एक्टिविस्टों को रिहा करने की भी मांग की।
नागरिकता क़ानून विरोधी प्रर्शनों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि वो ऐसी जगह कहां बची है जहां धरना-प्रदर्शन किया जा सके? ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने एक फैसले में कहा था कि धरना प्रदर्शन तय जगहों पर ही होना चाहिए।
देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओेझा ने योगेन्द्र यादव से बात की।