ग्राउंड रिपोर्ट: विवादित क़ानून के ख़िलाफ आंदोलन जारी, देखिए क्या बोले पंजाब के किसान
विवादित कृषि क़ानून के विरोध में किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन का आज 15वां दिन है। यह आंदोलन किसान सघर्ष कमिटी द्वारा चलाया जा रहा है। किसान लगातार इसके विरोध में रेलवे ट्रैक पर बने हुए हैं और केन्द्र सरकार क़ानून को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं।
हालांकि किसान संघर्ष कमिटी को केन्द्रीय मंत्रालय की तरफ से चिट्ठी लिखर दिल्ली बुलाया गया था लेकिन किसानों ने मिलने से इनकार कर दिया। किसानों का कहना है क़ानून के हो रहे विरोध को लेकर केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है।
इन सबके बीच हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडे ने ‘रेल रोको’ आंदोलन कर रहे किसानों से बात की। देखिए।