सरकार दिखा रही तानाशाह रवैया , हमें अब चाहिए बस हाँ या ना में जवाब
प्रदर्शन कर कहना है कि सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है और अब उन्हें बस हाँ या ना में ही जवाब चाहिए।
साथ ही साथ किसानों का यह भी कहना है कि वो अब तब तक प्रदर्शन नहीं खत्म करेंगे जब तक सर्कार यह तीन कानून वापस नहीं ले लेगी।
देखिए सिंघु बॉर्डर पर मौजूद हमारी सहयोगी अंजलि ओझा की रिपोर्ट।