सरकार ये क़ानून वापस ले, कमेटी बनाए और नए क़ानून पर करे चर्चा: चौधरी हरपाल सिंह
किसान और केन्द्र के बीच 11वें दौर की बातचीत विज्ञान भवन में शुरु हो चुकी है। इससे पहले हुई बैठक में सरकार ने किसानों के सामने क़ानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन किसानों ने इसे भी ठुकरा दिया है। अब एक बार फिर किसान बातचीत के लिए तैयार हैं और क़ानून वापसी की मांग पर अटल हैं।
गोन्यूज़ से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि सरकार को क़ानून वापस लेना चाहिए। इसके बाद सरकार एक कमेटी बनाए और एमएसपी पर क़ानून बनाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को एक कमेटी बनाकर नए क़ानून पर विचार करना चाहिए। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने उनसे बात की।