किसानों की नाराज़गी दूर करने के लिए MSP को क़ानूनी दर्जा दे सरकार: देविंदर शर्मा

by Sidharth Pandey Nov 28, 2020 • 06:02 PM Views 1306

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते तीन दिनों से 500 से ज्यादा किसान संगठनों के नेतृत्व में लाखों किसानों दिल्ली कूच कर चुके हैं। आँसू गैस, लाठीचार्ज और पुलिस के साथ झड़प होने के बावजूद, किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुँच चुके हैं और पुरज़ोर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी विषय पर हमारे सहयोगी सिधार्थ पांडेय ने बात की कृषि अर्थशास्त्री देविंदर शर्मा से और जानने की कोशिश करी कि आख़िरकार किसान केंद्र सरकार से इतने ज़्यादा नाराज़ क्यूँ हैं। देखिए...