क़ानून विरोधी आंदोलनों को लेकर सरकार गंभीर नहीं, केन्द्र के साथ किसानों की नहीं बनी बात
विवादित कृषि क़ानून पर बुधवार को किसानों ने केन्द्रीय कृषि सचिव से मुलाकात की। दरअसल क़ानून का विरोध कर रहे किसानों को केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने मीटिंग के लिए बुलाया था। भारतीय किसान यूनियन के स्टेट प्रेज़िडेंट जगजीत सिंह दल्लेवाला का कहना है सरकार विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर औक संजीदा नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि एक तरफ किसान संगठनों को केन्द्र सरकार ने बैठक के लिए बुलाया है लेकिन दूसरी तरफ पंजाब में केन्द्रीय मंत्रियों को भेज दिया गया है। सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है।