GoHeadlines: देखिए इस वक्त की बड़ी ख़बरें

by GoNews Desk Nov 02, 2021 • 02:38 PM Views 767
  • पीएम मोदी का कोप 26 में संबोधन; भारत की तरफ से 2070 तक नेट जीरो हासिल करने का लक्ष्य दिया। संबोधन में बोले पीएम मोदी- 2030 तक रेन्यूबल एनर्जी से ली जाएगी 50 फीसदी ऊर्जा। =
  • देश के 13 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हुए उपचुनाव पर मतों की गिनती शुरू; बंगाल में सीटों पर टीएमसी का दबदबा; कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर; 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए थे मतदान।
  • दक्षिणी भारत समेत पेनिन्सुलर (Peninsular) भारत में हो सकती है बारिश; मौसम विभाग का अनुमान; दक्षिण पूर्व अरब सागर की ओर बढ़ रहा कम दबाव का क्षेत्र। तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश का अनुमान। केरल में बिन मौसम बारिश में हुई थी 26 लोगों की मौत। 
  • केंद्र सरकार आज कर सकती है ‘हर घर दस्तक’ कोविड टीकाकरण कैंपेन का ऐलान; कम टीकाकरण वाले जिलों के लिए चलाया जाएगा कैंपेन; कैंपेन के तहत एक महीने तक घरों में जा कर लगाया जाएगा टीका।  
  • तालिबान का भारत पर बयान, कहा-  भारतीय राजदूतों और मानवीय मदद का करते हैं स्वागत; अफगानिस्तान पर चरमपंथी संगठऩ के कब्ज़े बाद चरमरा गई है स्वास्थ्य और बैंकिंग व्यवस्था। अंतराष्ट्रीय समुदाय ने दी भुखमरी की चेतावनी।  
  • अक्टूबर में 19.9 बिलियन डॉलर रहा भारत का व्यापार घाटा; सितंबर में रिकॉर्ड 22.6 बिलियन डॉलर था व्यापारिक घाटा। पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर के महीने में निर्यात बढ़कर 35.47 बिलियन डॉलर तो आयात 55.37 बिलियन डॉलर हुआ।    
  • महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी पर बोले नवाब मलिक- साज़िश के तहत हुई गिरफ्तारी; महा विकास अघाड़ी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश।