Budget Headlines: बजट 2022 की मुख्य बातें

by GoNews Desk Feb 03, 2022 • 11:09 AM Views 1953
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने 2022-23 के लिए 39.45 लाख करोड़ का बजट संसद में पेश किया, पूर्व वित्त मंत्री पी. चीदंबरम ने बजट भाषण को बताया- अबतक का सबसे ज़्यादा पूंजीवादी स्पीच, पीएम मोदी बोले- पीपुल फ्रेंडली और प्रोग्रेसिव बजट
  • केन्द्र सरकार ने महामारी में जीवनदान साबित हुआ मनरेगा का बजट एक बार फिर घटाया, 98000 करोड़ में 25.5 फीसदी कटौती के बाद मौजूदा मनरेगा बजट 73,000 करोड़ रूपये
  • बजट में केन्द्र का ट्रांसपोर्ट पर ज़्यादा फोकस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वेल्फेयर जैसी अन्य योजनाओं के लिए बजट में सिर्फ 11.1 फीसदी, 14.8 फीसदी और 6.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी
  • बजट पर बोलीं पश्चि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- बेरोज़गारी, महंगाई झेल रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं, राहुल गांधी बोले- वेतनभोगी वर्ग - मध्यम वर्ग - गरीब और वंचित - युवा - किसान - एमएसएमई के लिए ज़ीरो बजट
  • 2022-23 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने पर दिया ज़ोर- डिजिटल इकॉनमी और करेंसी मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए आरबीआई जारी करेगा डिजिटल करेंसी
  • तीन साल बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2022 के बजट अनुमान से ज़्यादा, 12.5 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स, 6.35 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स और 6.15 लाख करोड़ पर्सनल इन्कम टैक्स से केन्द्र को उगाही की उम्मीद