एक्टर से डायरेक्टर बने अमोल पालेकर को जानिए !
बॉलिवुड एक्टर अमोल पालेकर का जन्म 24 नवंबर 1944 को ब्रिटिश इंडिया के बॉम्बे में हुआ था। वो एक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं। उनकी द स्क्वायर सर्किल, कैरी, द विलेज हैड नो वॉल्स जैसी फिल्में बनाई हैं।
अमोल पालेकर ने बतौर एक्टर यूं भी होता है (1984) , अमर मिलन (1984) और भूल भुलैया जैसी फिल्में की हैं।
एक्टर से डायरेक्टर बने इस एक्टर को तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए छह राज्य पुरस्कारों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कई टीवी शो को भी डायरेक्ट किया है। देखें वीडियो।