उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक; चुनावी राज्यों में क्या है टीकाकरण का हाल ?

by GoNews Desk Jan 02, 2022 • 11:11 AM Views 878

भारत के सात राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होंने हैं। देश में विधानसभा चुनाव और ऑमिक्रॉन के कारण संक्रमण की नई लहर का ख़तरा साथ साथ आया है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से आगामी चुनावों को लेकर हो रहे प्रचार को सीमित करने और संभव हो तो चुनावों को कुछ समय तक टालने का अनुरोध किया था जिसके बाद केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ने और चुनाव आयोग के बीच बैठक हुई।

इस बैठक के बाद केंद्र ने वह राज्य जहां जल्द विधासभा चुनाव होंने वाले हैं, उन्हें वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पेश है चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन कवरेज पर एक रिपोर्ट-

उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, गोआ, मणिपुर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 2020 की शुरूआत से लेकर अंत तक विधानसभा चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। इन राज्यों में टीकाकृत योग्य आबादी की बात करें तो जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 47 फ़ीसदी लोगों को कोविड टीकों की दोनों डोज़ दी जा चुकी हैं जबकि 85% लोग टीके की कम से कम डोज़ ले चुके हैं।

टाईम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी में 15.04 करोड़ टीकाकरण योग्य हैं और इनमें से 7.01 करोड़ को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।