उत्तराखंड में जीते तो देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली: अरविंद केजरीवाल

by GoNews Desk Jul 12, 2021 • 12:37 PM Views 949

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाती है तो वह उत्तराखंड के सभी घरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बकाया बिजली बिल भी माफ किए जाएंगे।

निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि किसानों के लिए भी बिजली मुफ्त होगी।

रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पहले ही दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। दिल्ली में परिवारों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है लेकिन उत्तराखंड में हम 300 यूनिट तक बिजली देंगे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता स्थानों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।'