पंजाब में किसान नौवें दिन भी पटरियों पर डटे

by GoNews Desk Oct 02, 2020 • 04:27 PM Views 1258

विवादित कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे तो देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन इसका  सबसे ज्यादा तपिश पंजाब में महसूस की जा रही है। कृषि क़ानूनों के खिलाफ गांधी जयंती के दिन भी पंजाब के किसानों का प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन जारी है.

राज्य में पिछले 9 दिनों से किसान लगातार सड़को पर है। अमृतसर में किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी रेल पटरी पर डटी हुई है और साफ़ कहा है की प्रदर्शन पांच अक्तूबर तक जारी रहेगा. वहीं गांव देवीदासपुर के रेलवे ट्रैक पर बैठी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी को अबतक 31 किसान संगठनों का भी समर्थन मिल चुका है.