नफ़रत फैलाने के आरोपों के बीच फेसबुक ने लिया रीब्रैंडिंग का सहारा, कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा’ किया
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने खुद को रीब्रांड करने की प्रक्रिया में अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है। अब 1 दिसंबर से फेसबुक कंपनी इसी नाम के साथ कारोबार करेगी। फेसबुक का खासतौर पर ध्यान मेटावर्स बनाने पर हैं। इसके जरिए कंपनी एक वर्चुअल दुनिया बनाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं फेसबुक काफी समय से वर्चुअल और augmented reality पर निवेश भी कर रहा है। कंपनी के मुताबिक फेसबुक का नाम अब मेटा कर दिया गया है लेकिन इससे उपभोक्ताओं के फेसबुक अकाउंट पर कोई असर नहीं होगा।
बता दें कि फेसबुक का प्लेटफॉर्म की रिब्रांड करने का ऐलान ऐसे समय हुआ है जब कि कंपनी भ्रामक और भड़काऊ सूचना को नियंत्रित न कर पाने को लेकर विवादों में हैं। आलोचकों का कहना है कि इन विवादों को दबाने के लिए और कंपनी की खराब हुई छवि ठीक करने के लिए फेसबुक के मालिक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने यह कदम उठाया है।
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ऑनलाइन सुरक्षा और भड़काऊ पोस्ट को बढ़ावा देने के मामले में सवालिया घेरे में है।बीते दिनों कंपनी के आंतरिक दस्तावेजों के आधार पर दावा किया गया था कि फेसबुक भारत में भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट रोकने में नाकाम रहा है। अब एक बार फिर फेसबुक के इंटरनल डॉक्यूमेंट से सामने आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘न्यूज फीड’ एल्गोरिदम को इस तरह तैयार किया गया कि ऐसे पोस्ट जिन पर ‘एंगर’ या ऐसे इमोजी से रिएक्ट किया गया हो, वह पोस्ट ज़्यादा तेजी से वायरल हो जाते हैं। इससे यूजर्स के बीच नकारात्मक पोस्ट को बढ़ावा मिलता है।