ट्रैक्टर परेड पर पुलिस से निष्पक्ष फैसले की उम्मीद: सलमान खुर्शीद
केन्द्र और किसानों के बीच दसवें दौर की बैठक चल रही है। इस बीच गोन्यूज़ से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता के मसले का कुछ हल निकलेगा। उन्होंने कहा कि जब किसानों ने बोल दिया है कि क़ानून को वापस लिया जाए, ऐसे में वो इससे पीछे कैसे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत एक दिखावा है।
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि कोर्ट की कमेटी ठीक है, हमें भी कोर्ट में विश्वास है।