Exclusive: दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामले बढ़े तो केन्द्र ने किया कम ख़र्च
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को को नियंत्रित करने और अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए घोषणाओं के दावे के उलट इस सप्ताह जारी सरकार के ही आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी पर केन्द्र सरकार कम ख़र्च किया है। संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 273,000 लोग या तो स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में या फिर संक्रमण की वजह से मारे गए।
आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च-जून तिमाही के दौरान सरकार ने स्वास्थ्य सहित अन्य ज़रूरतों पर साल 2018 में महामारी से पहले किए ख़र्च की तुलना में कम ख़र्च किया है।
एक विश्लेषण से पता चलता है कि जब लोग अस्पताल में भर्ती होने के लिए दर-दर भटक रहे थे और अस्पताल ऑक्सीजन की कमी के लिए एसओएस जारी कर रहे थे, तब सरकार पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पर अपने ख़र्च में कटौती करने में व्यवस्त थी।