"बिरयानी खाने से विदेशी रिश्ते नहीं सुधरते" : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पंजाब चुनाव के मद्देनज़र कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, "मैं उम्मीद करता हूं कि सत्ताधारियों को यह समझ आ गई होगी कि नेताओं के ज़बरदस्ती गले लगाने या बिन बुलाए बिरयानी खाने पहुंच जाने से विदेशी रिश्ते नहीं सुधर सकते।
पूर्व पीएम ने यह भी कहा कि, "सरकार को यह भी समझ लेना चाहिए कि अपनी सूरत बदलने से सीरत नहीं बदलती, जो भी सच है वो हमेशा किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है।
मनमोहन सिंह ने पंजाब चुनाव को लेकर एक वर्चुअल सभा में कहा कि- "बड़ी-बड़ी बातें करना बहुत आसान है पर उन बातों को अमलीजामा पहनाना बहुत मुश्किल होता है।"